• Sat. Jul 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pm Modi Maldives Visit Live Attend National Day Celebrations As A Chief Guest Muizzu Bilateral News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 25, 2025


09:41 PM, 25-Jul-2025

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत-मालदीव संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इस सुखद संयोग (मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस और भारत-मालदीव संबंधों की 60वीं वर्षगांठ) ने मेरी यात्रा को और भी खास बना दिया है।

09:39 PM, 25-Jul-2025

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस निमंत्रण के लिए मैं राष्ट्रपति मुइज्जू का आभार व्यक्त करता हूं। मैं भारत के सभी लोगों की ओर से मालदीव के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।

09:36 PM, 25-Jul-2025

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा अपने सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे। अब मुझे उनके कार्यकाल का पहला राजकीय अतिथि बनने का अवसर मिला है। 

 

09:35 PM, 25-Jul-2025

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में कहा कि सबसे पहले मैं नरेंद्र मोदी को भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई देता हूं। लगातार 4078 दिनों तक पद पर बने रहने की यह उल्लेखनीय उपलब्धि, जनसेवा के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और भारतीय जनता की प्रगति एवं समृद्धि के प्रति आपके समर्पण का प्रमाण है। 

08:47 PM, 25-Jul-2025

रक्षा बल ने प्रदान किया पारंपरिक हैयकोल्हू

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) ने पीएम मोदी को पारंपरिक ‘हैयकोल्हू’ प्रदान किया। एमएनडीएफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया, प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह की भव्यता को बढ़ाते हुए, एमएनडीएफ की ओर से उन्हें पारंपरिक ‘हैयकोल्हू’ भेंट किया गया, जो आतिथ्य और सम्मान का एक प्रिय मालदीवी प्रतीक है।

08:39 PM, 25-Jul-2025

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि मालदीव के प्रति भारत की प्रतिबद्धता भारत की पड़ोसी पहले नीति और विज़न में एक महत्वपूर्ण साझेदार महासागर। नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा आपात स्थिति और एचएडीआर में सहायता के लिए मालदीव को भीष्म हेल्थ क्यूब सेट सौंपे।

08:38 PM, 25-Jul-2025

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रपति मुइज्जू को भीष्म क्यूब्स भेंट किए गए, जिससे जनसेवा में हमारी साझेदारी की पुष्टि हुई। सहयोग, हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल (भीष्म) समय पर और करुणामयी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इन तैनात करने योग्य मेडिकल क्यूब्स में आपातकालीन देखभाल के लिए आवश्यक दवाइयां और उपकरण रखे जाते हैं।

08:35 PM, 25-Jul-2025

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट में भारत और मालदीव के बीच हुए समझौतों की सूची जारी की।

 

08:31 PM, 25-Jul-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत और मालदीव जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौतियों को पूरी तरह समझते हैं। हम स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। माले में राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने पौधे लगाए, जिससे मालदीव सरकार की एक पेड़ मां के नाम पहल और 50 लाख पौधरोपण के संकल्प को बल मिला।

 

08:30 PM, 25-Jul-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने माले में रक्षा मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन किया। यह भारत-मालदीव के मजबूत सहयोग का एक और उदाहरण है।

 

 



By admin