09:41 PM, 25-Jul-2025
पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत-मालदीव संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इस सुखद संयोग (मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस और भारत-मालदीव संबंधों की 60वीं वर्षगांठ) ने मेरी यात्रा को और भी खास बना दिया है।
#WATCH | Malé, Maldives: PM Narendra Modi says, “This year, the 60th anniversary of India-Maldives relations are also being celebrated. This happy coincidence (60th Independence Day of Maldives and 60th anniversary of India-Maldives relations) has made my Visit even more… pic.twitter.com/ZhIlgr5omI
— ANI (@ANI) July 25, 2025
09:39 PM, 25-Jul-2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस निमंत्रण के लिए मैं राष्ट्रपति मुइज्जू का आभार व्यक्त करता हूं। मैं भारत के सभी लोगों की ओर से मालदीव के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।
#WATCH | Malé, Maldives: PM Narendra Modi says, “Arriving here as the Guest of Honour on the 60th Independence Day of Maldives, is an honour for me. For this invitation, I express my gratitude to the President. On behalf of all the people of India, I extends heartfelt greetings… pic.twitter.com/OxZ5FKGFeY
— ANI (@ANI) July 25, 2025
09:36 PM, 25-Jul-2025
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा अपने सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे। अब मुझे उनके कार्यकाल का पहला राजकीय अतिथि बनने का अवसर मिला है।
#WATCH | Malé: At the official banquet being hosted in his honour by Maldivian President Mohamed Muizzu, PM Modi says, “Last year, the President visited India on a State Visit. Now, I have received the opportunity to be the first State Guest in his tenure.”
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/wjyrc1praY
— ANI (@ANI) July 25, 2025
09:35 PM, 25-Jul-2025
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में कहा कि सबसे पहले मैं नरेंद्र मोदी को भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई देता हूं। लगातार 4078 दिनों तक पद पर बने रहने की यह उल्लेखनीय उपलब्धि, जनसेवा के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और भारतीय जनता की प्रगति एवं समृद्धि के प्रति आपके समर्पण का प्रमाण है।
08:47 PM, 25-Jul-2025
रक्षा बल ने प्रदान किया पारंपरिक हैयकोल्हू
मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) ने पीएम मोदी को पारंपरिक ‘हैयकोल्हू’ प्रदान किया। एमएनडीएफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया, प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह की भव्यता को बढ़ाते हुए, एमएनडीएफ की ओर से उन्हें पारंपरिक ‘हैयकोल्हू’ भेंट किया गया, जो आतिथ्य और सम्मान का एक प्रिय मालदीवी प्रतीक है।
08:39 PM, 25-Jul-2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि मालदीव के प्रति भारत की प्रतिबद्धता भारत की पड़ोसी पहले नीति और विज़न में एक महत्वपूर्ण साझेदार महासागर। नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा आपात स्थिति और एचएडीआर में सहायता के लिए मालदीव को भीष्म हेल्थ क्यूब सेट सौंपे।
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, “India’s commitment towards Maldives – an important partner in India’s ‘Neighbourhood First’ policy & Vision MAHASAGAR. Narendra Modi handed over BHISHM health cube sets to Maldives, to assist in healthcare, medical emergencies and HADR.”… pic.twitter.com/aZrUHuAGYu
— ANI (@ANI) July 25, 2025
08:38 PM, 25-Jul-2025
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रपति मुइज्जू को भीष्म क्यूब्स भेंट किए गए, जिससे जनसेवा में हमारी साझेदारी की पुष्टि हुई। सहयोग, हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल (भीष्म) समय पर और करुणामयी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इन तैनात करने योग्य मेडिकल क्यूब्स में आपातकालीन देखभाल के लिए आवश्यक दवाइयां और उपकरण रखे जाते हैं।
Presented BHISHM cubes to President Muizzu, reaffirming our partnership in service of the people. Bharat Health Initiative for Sahyog, Hita & Maitri (BHISHM) is a symbol of India’s commitment to timely and compassionate healthcare support. These deployable medical cubes carry… pic.twitter.com/g1R09TObi8
— ANI (@ANI) July 25, 2025
08:35 PM, 25-Jul-2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट में भारत और मालदीव के बीच हुए समझौतों की सूची जारी की।
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets List of Outcomes: State visit of PM Narendra Modi to Maldives. pic.twitter.com/2NGocTnWxP
— ANI (@ANI) July 25, 2025
08:31 PM, 25-Jul-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत और मालदीव जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौतियों को पूरी तरह समझते हैं। हम स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। माले में राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने पौधे लगाए, जिससे मालदीव सरकार की एक पेड़ मां के नाम पहल और 50 लाख पौधरोपण के संकल्प को बल मिला।
PM Narendra Modi tweets, “India and the Maldives fully understand the challenges of climate change and environmental degradation. And, we are committed to doing everything possible to boost sustainability. This evening in Malé, President Muizzu and I planted saplings,… pic.twitter.com/HtP9RjQuAl
— ANI (@ANI) July 25, 2025
08:30 PM, 25-Jul-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने माले में रक्षा मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन किया। यह भारत-मालदीव के मजबूत सहयोग का एक और उदाहरण है।
PM Narendra Modi tweets, “President Muizzu and I inaugurated a new building of the Ministry of Defence in Malé. This is yet another instance of strong India-Maldives cooperation.”
(Pics: PM Narendra Modi/X) pic.twitter.com/lqCgOyVDRx
— ANI (@ANI) July 25, 2025