• Thu. Jul 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Prime Minister Modi Fourth Uk Visit Live Updates Meet King Charles And Pm Starmer Fta Know All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 24, 2025


12:54 AM, 24-Jul-2025

लंदन में प्रवासी भारतीय समुदाय उत्साहित

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर वहां के प्रवासी भारतीय समुदाय में खासा उत्साह है। वहां रहने वाली अनघा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं यूके में जन्मी और पली-बढ़ी हूं। मेरे माता-पिता महाराष्ट्र से हैं। मैं अपने दादा-दादी और गाँवों व शहरों में रहने वाले अपने परिवार से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनती रही हूं। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। भारत विश्व स्तर पर अग्रणी है।  

वहीं प्रवासी भारतीय  गायत्री लोखंडे ने कहा कि हम पीएम से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैं उनसे ओडिशा में एक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम के दौरान मिली थी। यह मेरा दूसरा मौका होगा। मैं यहाँ ‘भारत को जानिए’ क्विज़ की विजेता के रूप में आई हूं। हम प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ होने वाले व्यापार समझौते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

12:39 AM, 24-Jul-2025

किंग चार्ल्स तृतीय से भी करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम पहुंच गए हैं। वह दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यहां उनकी मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान उनकी भारत और ब्रिटेन, दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, अविष्कार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा है।  

12:26 AM, 24-Jul-2025

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने आधिकारिक बयान में कहा, भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरता, स्वास्थ्य और लोगों के बीच परस्पर संबंधों सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर के साथ मुलाकात के दौरान हमें अपनी आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। मैं इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।

12:15 AM, 24-Jul-2025

PM Modi UK Visit Live:  दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे पीएम मोदी; हुआ भव्य स्वागत, भारतवंशियों में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं। इस दौरान वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां 24 जुलाई यानी आज उनकी मौजूदगी में भारत व ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होंगे। वे ब्रिटेन में बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों खालिस्तानी चरमपंथियों की मौजूदगी पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि यह पीएम मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा है। 

प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

By admin