गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या से सनसनी फैल गई। एक सुरक्षा गार्ड के अनुसार, राधिका के पिता दीपक यादव ने बालकनी से चिल्लाकर कहा कि उसने राधिका को मार दिया है।

गार्ड ने बताया क्या हुआ था उस दिन
घटना वाले दिन की बात करते हुए गार्ड ने बताया कि मैं अपने ड्यूटी पॉइंट पर था, तभी देखा कि राधिका की मां मंजू मैडम बाहर कुछ महिलाओं से बात कर रही थीं। इतने में अचानक दीपक यादव बालकनी में आया। उसके हाथ में पिस्टल थी। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा ‘मैंने राधिका को मार दिया।’ उसकी आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के सभी लोग चौंक गए। ये सुनकर मंजू मैडम और राधिका का भाई एकदम दौड़ते हुए अंदर की ओर भागे। अंदर जाकर देखा तो राधिका खून से लथपथ पड़ी थी। सब कुछ कुछ ही मिनटों में हुआ, किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
राधिका की मां ने क्या बताया
इस बीच राधिका की मां ने उसके पिता दीपक यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक, राधिका की मां ने बताया कि दीपक बेहद ज़िद्दी और सनकी स्वभाव का है। हाल ही में गांव में किसी ने उनको ताना मारा कि बेटी खूब कमा रही है, तू तो ऐश कर रहा है। बस इसी बात ने दीपक को अंदर तक झकझोर दिया। पिछले कई दिन से राधिका और दीपक के बीच टेनिस एकेडमी बंद करने को लेकर लगातार झगड़ा हो रहा था। मां के मुताबिक गुस्से में था और राधिका को मारना चाहता था।