• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Radhika Yadav Murder Case Update,हाथ में पिस्टल लेकर बालकनी में आया पिता, जोर-जोर से चिल्लाया… राधिका मर्डर केस में गार्ड का चौंकाने वाला दावा – radhika murder case securtiy guard claims deepak yadav came to the balcony with a pistol and shouted i killed radhika

Byadmin

Jul 12, 2025


गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या से सनसनी फैल गई। एक सुरक्षा गार्ड के अनुसार, राधिका के पिता दीपक यादव ने बालकनी से चिल्लाकर कहा कि उसने राधिका को मार दिया है।

RADHIKA MURDER CASE
राधिका यादव मर्डर केस

गुरुग्राम: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस सनसनीखेज मामले में एक चश्मदीद ने जो बताया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। राधिका के पड़ोस में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने घटना को लेकर अपना बयान दिया है, जिसमें उसने बताया कि घटना के वक्त क्या हुआ। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि मैंने राधिका को बचपन से देखा है। वो यहीं पास के टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। बहुत होनहार लड़की थी। उसके पिता दीपक यादव भी हमेशा उसके साथ रहते थे। वो उसे टूर्नामेंट्स में ले जाते थे, ट्रेनिंग में साथ रहते थे। कभी नहीं सोचा था कि वही पिता उसकी जान ले लेगा।

गार्ड ने बताया क्या हुआ था उस दिन
घटना वाले दिन की बात करते हुए गार्ड ने बताया कि मैं अपने ड्यूटी पॉइंट पर था, तभी देखा कि राधिका की मां मंजू मैडम बाहर कुछ महिलाओं से बात कर रही थीं। इतने में अचानक दीपक यादव बालकनी में आया। उसके हाथ में पिस्टल थी। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा ‘मैंने राधिका को मार दिया।’ उसकी आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के सभी लोग चौंक गए। ये सुनकर मंजू मैडम और राधिका का भाई एकदम दौड़ते हुए अंदर की ओर भागे। अंदर जाकर देखा तो राधिका खून से लथपथ पड़ी थी। सब कुछ कुछ ही मिनटों में हुआ, किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

राधिका की मां ने क्या बताया
इस बीच राधिका की मां ने उसके पिता दीपक यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक, राधिका की मां ने बताया कि दीपक बेहद ज़िद्दी और सनकी स्वभाव का है। हाल ही में गांव में किसी ने उनको ताना मारा कि बेटी खूब कमा रही है, तू तो ऐश कर रहा है। बस इसी बात ने दीपक को अंदर तक झकझोर दिया। पिछले कई दिन से राधिका और दीपक के बीच टेनिस एकेडमी बंद करने को लेकर लगातार झगड़ा हो रहा था। मां के मुताबिक गुस्से में था और राधिका को मारना चाहता था।

राहुल महाजन

लेखक के बारे मेंराहुल महाजनहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।और पढ़ें