• Sat. Jul 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Saiyaara Movie Day 1 Box Office Collection: Ahaan Panday Aneet Padda Mohit Suri Movie Opening Day Earning – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Jul 18, 2025


loader


अहान पांडे के डेब्यू की खबरें लंबे वक्त से फिल्म जगत की सुर्खियों में थीं।  आज आखिर 18 जुलाई को उनकी फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है। यशराज फिल्म्स ने इस नए सितारे को उतारा है। उनके साथ ही फिल्म में नजर आईं अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है। जानिए मोहित सूरी के निर्देशन में बनी दो नए सितारों की फिल्म ने कैसी ओपनिंग ली है?




Trending Videos

Saiyaara Movie Day 1 Box Office Collection: Ahaan Panday Aneet Padda Mohit Suri Movie Opening Day Earning

सैयारा
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘सैयारा’ ने कर दिया दर्शकों पर जादू

रिलीज से पहले से फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर जबर्दस्त बज बना हुआ है। इसी के साथ अहान पांडे के डेब्यू को लेकर भी इंडस्ट्री में खूब चर्चाएं होती रहीं। इस साल कई नए सितारों ने इंडस्ट्री में दस्तक दी है, मगर सबका जादू फीका सा रहा है। इस बीच निगाहें अहान पांडे पर टिकी थीं, जो पिछते दो-तीन साल से इस फिल्म के लिए तैयारी कर रहे थे। अब जब उन्होंने सिनेमा के मैदान में कदम रखे हैं तो दर्शकों पर जादू चल पड़ा है। ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े तो कुछ यही संकेत दे रहे हैं।


Saiyaara Movie Day 1 Box Office Collection: Ahaan Panday Aneet Padda Mohit Suri Movie Opening Day Earning

मोहित सूरी की बेस्ट ओपनर बनी ‘सैयारा’
– फोटो : अमर उजाला


दोहरी संख्या में की पहले दिन कमाई

फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन धमाल किया है। इसने डबल डिजिट में खाता खोला है। फिल्म ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार शुरुआत की है। अंतिम आंकड़े आने तक इस कलेक्शन में और इजाफा दर्ज होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म ‘सैयारा’ का बजट करीब 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके हिसाब से पहले दिन की कमाई जादुई है।


Saiyaara Movie Day 1 Box Office Collection: Ahaan Panday Aneet Padda Mohit Suri Movie Opening Day Earning

सैयारा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


पहले सप्ताह निकाल सकती है बजट

कल वीकएंड में इस फिल्म की कमाई में और इजाफा दर्ज होगा। उम्मीद की जा सकती है कि पहले सप्ताह ही फिल्म अपने बजट के नजदीक पहुंच जाए। ‘सैयारा’ एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘निकिता रॉय’ से हुआ है। मगर, ‘सैयारा’ दोनों फिल्मों से आगे है।


Saiyaara Movie Day 1 Box Office Collection: Ahaan Panday Aneet Padda Mohit Suri Movie Opening Day Earning

सैयारा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @yrf


क्रिटिक्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

‘सैयारा’ को आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की पटकथा रोहन शंकर और संकल्प सदाना ने लिखी है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही दर्शकों को भी फिल्म की कहानी और सितारों का अभिनय पसंद आया है। 


By admin