बिहार चुनाव से जुड़ी से खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज हाजीपुर विधानसभा सीट की बात। यहां से कांग्रेस के दीप नारायण सिन्हा 17 दिनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री चुने गए थे। 2000 के बाद से यह सीट भाजपा का गढ़ रही है।
Seat Ka Samikaran: कभी कांग्रेस के मुख्यमंत्री की सीट रही हाजीपुर, पिछले सात चुनाव से है भाजपा का अभेद्य किला
