• Thu. Jul 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Shravani Mela Deoghar Jharkhand Lord Shiva Devotees Babadham Jalabhishek Jyotirlinga Know All In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 10, 2025


विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 10 जुलाई गुरुवार को सुबह दस बजे दुम्मा मुख्यद्वार से होगा। इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है। डीसी ने बताया कि मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जिसमें विभागीय सचिव भी शामिल हुए।

Trending Videos

सुरक्षा और सुविधा-संपन्न व्यवस्था, जिला प्रशासन मुस्तैद

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को उनके कार्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुविधा-संपन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे

राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ ग्रामीण विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, खाद्य आपूर्ति मंत्री दीपिका पांडे सिंह, सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद नलिन सोरेन, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह और विधायक देवेंद्र कुंवर भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- श्रावणी मेला 2025: श्रद्धालुओं के लिए 17 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, जसीडीह और सुलतानगंज पर विशेष ठहराव

श्रावणी मेला देवघर की सांस्कृतिक गरिमा का परिचायक

जिला प्रशासन ने इस मौके पर आम श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मेला व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचना सहायता केन्द्रों से संपर्क करें। यह मेला न सिर्फ धार्मिक महत्व का है, बल्कि देवघर की सांस्कृतिक गरिमा का परिचायक भी है।

ये भी पढ़ें- Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले में 50 लाख लोग करेंगे बाबा रावणेश्वर के दर्शन, सीएम सोरेन ने देखी तैयारी

एक महीने तक बाबाधाम आकर जलाभिषेक करते हैं शिवभक्त

श्रावणी मेला एक महीने तक चलता है। इसमे देश के कई राज्यों से शिवभक्त बाबा का जलाभिषेक करते हैं। यही नहीं विदेशों से भी यहां श्रद्धालु बाबा पर जल अर्पण करते हैं। पूरे एक महीने तक सुलतानगंज से लेकर देवघर तक भक्तिमय का माहौल राहत है।

By admin