दिग्गज भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक मेडलिस्ट सायना नेहवाल ने अपने पति परुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दोनों के अलग होने की जानकारी दी। सायना के इस फैसले ने उनके फैंस को चौंका दिया है।

सायना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कर बताया, कश्यप से अलग होने का लिया फैसला
– फोटो : एएनआई / इंस्टाग्राम
