• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sitamarhi Businessman Shot Dead,पटना के बाद अब सीतामढ़ी में कारोबारी की हत्या, पुट्टू खान को घर के पास घेर कर मारी गोली, शहर में तनाव! – sitamarhi businessman puttu khan shot dead near his house tension in city

Byadmin

Jul 12, 2025


बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार रात एक व्यवसायी, पुट्टू खान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक के समर्थकों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

sitamarhi businessman puttu khan shot dead
सीतामढ़ी में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी शहर में शनिवार की देर शाम करीब 9 बजे अधिकांश दुकानों के बंद होने से लोगों की चहकदमी धीरे-धीरे कम हो रही थी। बाजार शांत हो रहा था। तभी अज्ञात अपराधियों ने एक कारोबारी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी। कारोबारी के खास समुदाय के होने के कारण मौके पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तुरंत मौके पर पहुंच गया। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। इधर, मृतक कारोबारी के समर्थकों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। बता दें, हाल ही में पटना में बालू कारोबारी की हत्या हुई थी। अब सीतामढ़ी में कारोबारी पुट्टू खान की हत्या हो गई।

अस्पताल में डॉक्टरों ने पुट्टू खान को किया मृत घोषित

बताया गया है कि मेहसौल चौक स्थित वार्ड नंबर- 24 निवासी सह व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान को शनिवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सर मे गोली मार दी और फरार हो गए। घायल कारोबारी को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पुट्टू खान, रजी अहमद खान के पांच पुत्रों मे सबसे बड़े थे।

अपराधियों ने पीछा कर मारी गोली

बताया गया है कि करीब 9 बजे के करीब वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया। अपराधियों ने उनके मकान के गेट के पास घेरकर उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगने से पुट्टू खान मौके पर ही गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग खून से लथपथ वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान को रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। फिर सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के प्रति लोग आक्रोशित

गोली लगने की जानकारी मिलते ही पुट्टू खान के सैकड़ों समर्थक सदर अस्पताल में पहुंच गए। शव को मेहसौल चौक पर रखकर जाम कर दिया गया है और पुलिस के प्रति नारेबाजी की जा रही है। पुलिस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मौके पर एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ रामकृष्ण, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद हैं।

सुधेंद्र प्रताप सिंह

लेखक के बारे मेंसुधेंद्र प्रताप सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में लोकल न्यूज पेपर अग्रभारत से सफर की शुरुआत की। यहां से कारवां बढ़ता हुआ कल्पतरू एक्सप्रेस, हिंदुस्तान न्यूज पेपर, न्यूज18 होते हुए एनबीटी.कॉम में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।और पढ़ें