{“_id”:”686c046a5b39ccdcc60fbcef”,”slug”:”stand-in-south-africa-skipper-wiaan-mulder-says-he-chose-to-declare-before-400-out-of-respect-for-brian-lara-2025-07-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mulder: मुल्डर के पास 400 रन बनाकर लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का था मौका, क्यों घोषित की पारी? जवाब जीत लेगा दिल”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
वियान मुल्डर – फोटो : @ProteasMenCSA
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ 400 रन बनाकर ब्रायन लारा का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका था। लेकिन मुल्डर जब 367 रन के निजी स्कोर पर थे, उस समय उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी घोषित कर दी। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि मुल्डर ने ऐसा क्यों किया, जबकि उनके पास रिकॉर्ड बनाने का यह अच्छा अवसर था।