• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Stuntman Sm Raju Dies During Shooting Stunt Scene Actor Vishal Pays Tribute And Promise To Help His Family – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 14, 2025


साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आई। जाने-माने स्टंट कलाकार एसएम राजू की एक स्टंट करते समय शूटिंग के दौरान ही मौत हो गई। वो फिल्म निर्माता पीए रंजीत की आगामी फिल्म ‘आर्या’ के सेट पर एक स्टंट कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी पलटने का एक स्टंट करते समय एसएम राजू की मौत हो गई। एक्टर विशाल ने अब राजू की मौत पर दुख जताया है।

Trending Videos

घटना का वीडियो भी आया सामने

इस भयावह हादसे और उस स्टंट का वीडियो भी सामने आया है, जब एसएम राजू की जान गई। वीडियो में एसएम राजू को कार पलटने का स्टंट करते देखा जा सकता है। रैंप पर आते ही उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा में कई बार पलटी और फिर आगे के हिस्से पर जा गिरी। दुर्घटना के कुछ मिनट बाद ही सीन शूट कर रहे क्रू को घटना का एहसास हुआ और वे कार की ओर दौड़े, लेकिन राजू को गंभीर रूप से घायल पाया। चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

एक्टर विशाल ने बताया बहादुर इंसान

स्टंटमैन एसएम राजू की मौत पर तमिल अभिनेता विशाल ने दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। विशाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में राजू को एक बहादुर व्यक्ति बताते हुए लिखा, “यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू का आज सुबह जैमी और रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का सीन करते समय निधन हो गया। राजू को इतने साल से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान हैं। उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।”

विशाल ने परिवार की मदद का दिया भरोसा

एक्टर विशाल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘सिर्फ इस ट्वीट तक ही सीमित नहीं, बल्कि उसी फिल्म उद्योग से होने के नाते और इतनी सारी फिल्मों में उनके योगदान के लिए मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए जरूर मौजूद रहूंगा। तहे दिल से और अपना कर्तव्य समझते हुए मैं उन्हें अपना समर्थन देता हूं। ईश्वर उनका भला करे।’

यह खबर भी पढ़ेंः B. Saroja Devi: तमिल अभिनेत्री बी सरोजा देवी का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने जताया दुख

विशाल के अलावा स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए राजू के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक एसएम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया। हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म उद्योग उन्हें याद करेगा।”



By admin