• Wed. Jul 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sultanpur Fake Gutkha Factory Busted,कमला पसंद, कारतूस तम्बाकू, बनारसी आशिक के नाम पर फर्जीवाड़ा…. सुल्तानपुर से अंबेडकरनगर तक छापा – sultanpur to ambedkarnagar raid kamla pasand cartridge tobacco banarasi aashiq name fraud here detail

Byadmin

Jul 16, 2025


Sultanpur Ambedkarnagar Fake Gutkha Factory Raid: सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में नकली गुटखा फैक्ट्री पर छापेमारी की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों जिलों नामी कंपनियों के नाम पर गुटखा बनाया जा रहा था।

Sultanpur Fake Gutkha Factory Busted
सुल्तानपुर/अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर से नकली गुटखा फैक्ट्री पर छापा की खबर है। सुल्तानपुर के दोस्तपुर में पुलिस ने मंगलवार को नकली गुटखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। वहीं, अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र से भी नकली गुटखा फैक्ट्री के पकड़े जाने की खबर सामने आई है। सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को नकली गुटखा बनाने वाली एक फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह फैक्ट्री थाना दोस्तपुर अंतर्गत दुल्हापुर खौदा गांव में संचालित हो रही थी। पुलिस ने मौके से एक पिकअप भर नकली गुटखा, उपकरण, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

सुल्तानपुर में कार्रवाई ‘कमला पसंद’, ‘कारतूस तंबाकू’ और ‘बनारसी आशिक’ जैसे प्रचलित ब्रांडों की शिकायत पर की गई। इन ब्रांडों के अधिकारियों को नकली उत्पादों की बिक्री की सूचना मिली थी। शिकायत पर गुटखा कंपनी ‘कमला पसंद’ के अधिकारियों शिवम दुबे, फहीम कुरैशी और दुर्गेश मिश्रा ने दोस्तपुर थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री को सील कर दिया और मौके से बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद, 15,000 रुपए नकद और मोबाइल फोन बरामद किए गए। फैक्ट्री में गुटखा बनाने के उपकरण और पैकिंग मशीनें भी मिली हैं।

मामले में हुई गिरफ्तारी

अवैध गुटखा फैक्ट्री अम्बेडकरनगर जिले के मालिपुर निवासी धर्मेंद्र जयसवाल ने दुल्हापुर खौदा में किराए पर लिए रमेश गुप्ता के मकान में स्थापित की थी। इस काम में उसका भाई मिथुन, गांव का ही विशाल और बहराइच के पैगीपुर निवासी अंकित भी शामिल थे। धर्मेंद्र और मिथुन को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

नकली ब्रांड से जुड़ा बड़ा नेटवर्क

‘बनारसी आशिक’ ब्रांड के असली मालिक कन्नौज निवासी पीयूष दुबे ने बताया कि उनकी यूनिट वाराणसी में है। हाल में उन्हें खराब गुणवत्ता की शिकायत मिली थी। जांच में सामने आया कि दोस्तपुर क्षेत्र में उनके ब्रांड के नाम पर नकली गुटखा बेचा जा रहा था। वहीं ‘कारतूस’ ब्रांड के मालिक महेंद्र कुमार वर्मा को भी नकली उत्पादों की सूचना मिली थी।

पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि इस नकली गुटखा कांड से जुड़े अधिक लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। (इनपुट: अजहर अब्बास, सुल्तानपुर)

राहुल पराशर

लेखक के बारे मेंराहुल पराशरनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर। पत्रकारिता में प्रभात खबर से शुरुआत। राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। नित नए प्रयोग करने का प्रयास। मुजफ्फरपुर से निकलकर रांची, पटना, जमशेदपुर होते हुए लखनऊ तक का सफर।और पढ़ें