Sultanpur Ambedkarnagar Fake Gutkha Factory Raid: सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में नकली गुटखा फैक्ट्री पर छापेमारी की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों जिलों नामी कंपनियों के नाम पर गुटखा बनाया जा रहा था।

कैसे हुआ खुलासा?
सुल्तानपुर में कार्रवाई ‘कमला पसंद’, ‘कारतूस तंबाकू’ और ‘बनारसी आशिक’ जैसे प्रचलित ब्रांडों की शिकायत पर की गई। इन ब्रांडों के अधिकारियों को नकली उत्पादों की बिक्री की सूचना मिली थी। शिकायत पर गुटखा कंपनी ‘कमला पसंद’ के अधिकारियों शिवम दुबे, फहीम कुरैशी और दुर्गेश मिश्रा ने दोस्तपुर थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री को सील कर दिया और मौके से बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद, 15,000 रुपए नकद और मोबाइल फोन बरामद किए गए। फैक्ट्री में गुटखा बनाने के उपकरण और पैकिंग मशीनें भी मिली हैं।
मामले में हुई गिरफ्तारी
अवैध गुटखा फैक्ट्री अम्बेडकरनगर जिले के मालिपुर निवासी धर्मेंद्र जयसवाल ने दुल्हापुर खौदा में किराए पर लिए रमेश गुप्ता के मकान में स्थापित की थी। इस काम में उसका भाई मिथुन, गांव का ही विशाल और बहराइच के पैगीपुर निवासी अंकित भी शामिल थे। धर्मेंद्र और मिथुन को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
नकली ब्रांड से जुड़ा बड़ा नेटवर्क
‘बनारसी आशिक’ ब्रांड के असली मालिक कन्नौज निवासी पीयूष दुबे ने बताया कि उनकी यूनिट वाराणसी में है। हाल में उन्हें खराब गुणवत्ता की शिकायत मिली थी। जांच में सामने आया कि दोस्तपुर क्षेत्र में उनके ब्रांड के नाम पर नकली गुटखा बेचा जा रहा था। वहीं ‘कारतूस’ ब्रांड के मालिक महेंद्र कुमार वर्मा को भी नकली उत्पादों की सूचना मिली थी।
पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि इस नकली गुटखा कांड से जुड़े अधिक लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। (इनपुट: अजहर अब्बास, सुल्तानपुर)