• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Sushil Kedia Apology: मनसे के हमले के बाद सुशील केडिया के तेवर नरम, मराठी भाषा वाले कमेंट के लिए माफी मांगी, राज को ‘हीरो’ कहा – investor sushil kedia apology calls raj thackeray a hero over anti marathi remarks after mns workers vandalizes office

Byadmin

Jul 5, 2025


Investor Sushil Kedia Issues Apology: मराठी भाषा को लेकर गुजरात के कारोबारी सुशील केडिया के विवादास्पद पोस्ट के बाद मनसे ने उनके वर्ली स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर कारोबारी सुशील केडिया ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

Investor Sushil Kedia Issues Apology
मुंबई: मराठी भाषा को लेकर विवादित पोस्ट करने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने निवेशक और मेंटर सुशील केडिया के वर्ली स्थित दफ्तर पर धावा बोल दिया। इसके कुछ ही घंटों बाद सुशील केडिया ने राज ठाकरे से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। केडिया ने अब राज ठाकरे की तारीफ करते हुए उन्हें ‘हीरो’ बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी साफ किया है कि मराठी भाषा को लेकर ट्वीट करते वक्त उनका मूड ठीक नहीं था। इसलिए अब इस मामले में ट्विस्ट आ गया है।

सुशील केडिया ने मांगी माफी
दफ्तर पर हमले के बाद सुशील केडिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। केडिया ने कहा कि मैंने उस स्थिति में ट्वीट किया था जब मेरा मूड ठीक नहीं था और मैं तनाव में था। मराठी न जानने वालों के खिलाफ हो रही हिंसा के कारण मैं मानसिक दबाव में आ गया था, इसीलिए मैंने उग्रवादी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी थीं, मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी उग्रवादी प्रतिक्रियाएं वापस ले लेनी चाहिए और पीछे हट जाना चाहिए।’

केडिया ने माफी में क्या कहा?
केडिया ने यह भी कहा, ‘राज ठाकरे ने जो मजबूत मुद्दे उठाए हैं, उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। मैं हमेशा से उनकी प्रशंसा करता रहा हूं कि वह जिस मजबूती के साथ हम सभी से जुड़े मुद्दों पर खड़े होते हैं। वह हमेशा से हीरो रहे हैं, लेकिन इस बार जब हमारे अपने ही लोग आपस में लड़ रहे हैं, तो मेरा दिमाग भ्रमित और तनावग्रस्त हो गया। लेकिन ऐसी स्थिति में जब हमारे अपने ही लोग हमारे ही लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करता हूं, जिसके लिए मुझे खेद है।’

केडिया ने खुद को बताया राज ठाकरे का फैन
केडिया ने यह भी कहा कि मैं राज ठाकरे का प्रशंसक हूं और उनके उत्साही समर्थक के रूप में मैं पहले सकारात्मक ट्वीट करता था। लेकिन जब हमारे अपने ही लोगों ने हमारे ही लोगों को चोट पहुंचाई। इसलिए मैं मीडिया के सामने भावुक हो गया। इससे पहले मनसे की ओर से मराठी बोलने का आग्रह किए जाने के बाद सुशील केडिया ने मराठी भाषा के बारे में विवादित टिप्पणी कर राज ठाकरे को चुनौती दी थी।

केडिया ने राज ठाकरे को दी थी चुनौती
दरअसल केडिया ने राज ठाकरे को चुनौती दी थी और कहा था कि वह मराठी नहीं सीखेंगे। केडिया ने ‘एक्स’ पर लिखा था कि मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मुझे मराठी ठीक से नहीं आती और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करते रहेंगे मैं मराठी नहीं सीखूंगा। क्या करना है बोल?

मनसे के पांच समर्थक हिरासत में
उधर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पांच समर्थकों को शनिवार को निवेशक सुशील केडिया के वर्ली स्थित कार्यालय पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। यह हमला केडिया की ओर से सोशल मीडिया पर मराठी न सीखने संबंधी पोस्ट और राज ठाकरे को क्या करना है बोल संबंधी चेतावनी के बाद किया गया। मनसे समर्थकों ने ठाकरे और मराठी के समर्थन में नारे लगाते हुए सुबह केडिया के कार्यालय के कांच के दरवाजे पर नारियल फेंके। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

पुलिस ने क्या कहा?
वीडियो में घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हमले को विफल करने का प्रयास करते हुए देखा गया, जबकि कार्यालय के कर्मचारी नारियल से बचने के लिए शटर गिराने का प्रयास कर रहे थे। वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमले के सिलसिले में पांच मनसे समर्थकों को हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाने लाया गया है।

सुजीत उपाध्याय

लेखक के बारे मेंसुजीत उपाध्यायसुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।और पढ़ें