अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को छह और देशों को नए टैरिफ से जुड़े पत्र जारी किए। जिन देशों पर यह टैरिफ बम फोड़ा गया है, उनमें अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस शामिल हैं।
Tariff War: ट्रंप ने सात और देशों पर फोड़ा टैरिफ बम; इराक और अल्जीरिया पर 30% तो फिलीपींस पर लगाया 20% शुल्क
