• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Team India First Win At Birmingham,IND vs ENG Highlights: टूटा है एजबेस्टन का घमंड, भारत ने टेस्ट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत – ind vs eng 2 test highlights match report in hindi india beat england 1st time in test cricket history at edgbaston birmingham shubman gill akash deep mohammed siraj

Byadmin

Jul 6, 2025


India Beat England 1st Time At Edgbaston Birmingham: भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में वो कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उसने इंग्लैंड को एजबेस्टन में पहली बार शिकस्त दी।

बर्मिंघम: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को जिस बात का घमंड था भारत ने उसे आज वो भी चकनाचूर कर दिया। 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की सेना ने दिग्गजों से भरी इंग्लिश ब्रिगेड को एजबेस्टन, बर्मिंघम में घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी के आधार पर क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े सुपरहीरो कहे जाने वाले बेन स्टोक्स की बाजबॉल टीम को 608 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद सिर्फ 8वां टेस्ट खेल रहे आकाश दीप और मोहम्मद सिराज जैसे कम अनुभवी गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर कभी नहीं जीत पाने वाले इतिहास के पन्नों को फाड़ डाला। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रनों पर ढेर कर दी, जबकि 336 रनों से यह मैच जीत लिया। यह भारत की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 279 रनों की जीत 1986 में आई थी, जिसमें भारत के कप्तान कपिल देव थे।

भारत के लिए शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में शतक ठोका। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6, जबकि आकाश दीप ने 4 विकेट झटके थे। अब आकाश दीप ने फाइव विकेट हॉल मारते हुए दूसरी पारी में अंग्रेजों की हालत खराब कर दी। भारत ने 1967 में इस मैदान पर इससे पहले पहला टेस्ट खेला था, जबकि उसे यहां 8 मैचों में 7 हार मिली थी। इस तरह से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबर हैं। यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे थे, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर हाल ही में रिटायर हो चुके थे। मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम में नहीं हैं। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेमी स्मिथ ने 88 रनों की पारी खेली, जबकि भारत के लिए सबसे अधिक विकेट आकाश दीप ने लिए।

भारत की पहली पारी: शुभमन गिल का दोहरा शतक और विशाल स्कोर
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी की सबसे बड़ी खासियत युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का असाधारण प्रदर्शन रहा, जिन्होंने 269 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। गिल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक का प्रदर्शन किया, जिससे भारत एक मजबूत स्थिति में आ गया।

गिल के अलावा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय योगदान दिए, जिससे टीम का स्कोर 500 के पार गया। राहुल ने 55 रन बनाए, जबकि पंत ने 58 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 65 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा ने भी 118 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की उपयोगी पारी खेली। निचले क्रम में मोहम्मद सिराज (8 रन) और प्रसिद्ध कृष्णा (5 रन) ने भी कुछ देर क्रीज पर टिककर अंतिम विकेटों के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से, शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए, जिसमें शुभमन गिल का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था। इसके अलावा जोश टोंग ने भी विकेट झटके, जिसमें रविंद्र जडेजा का विकेट भी शामिल था। क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स ने भी भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन गिल और अन्य बल्लेबाजों ने उन्हें ज्यादा सफल नहीं होने दिया। भारत का यह बड़ा स्कोर मैच पर शुरुआती दबाव बनाने के लिए पर्याप्त था।

इंग्लैंड की पहली पारी: ब्रूक और स्मिथ का संघर्षपूर्ण शतक
भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 89.3 ओवर में 407 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की पारी में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतकीय पारियां खेलकर टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। ब्रूक ने 158 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने डटकर मुकाबला किया और इंग्लैंड को फॉलो-ऑन से बचाने में मदद की। हालांकि, इंग्लैंड के शुरुआती बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए। जैक क्रॉली ने 19 रन बनाए और सिराज का शिकार बने, जबकि बेन डकेट 5 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर आउट हुए। ओली पोप भी सिर्फ 1 रन बना सके और राहुल द्वारा कैच किए जाने के बाद आकाश दीप ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। जो रूट ने 22 रनों का योगदान दिया, लेकिन सिराज ने उन्हें भी आउट कर दिया। कप्तान बेन स्टोक्स भी 84 रन पर आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई।

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए, जबकि युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर उन्हें शानदार साथ दिया। सिराज ने जैक क्रॉली और जो रूट जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप के विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।

भारत की दूसरी पारी: गिल का एक और शतक और आक्रामक घोषणा
180 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में भी आक्रामक खेल दिखाया और 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस पारी में भी शुभमन गिल का बल्ला खूब चला, जिन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। गिल ने अपनी इस पारी में 162 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जो उनके बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है। गिल के अलावा, केएल राहुल ने 55, ऋषभ पंत ने 65 और रविंद्र जडेजा ने 69 रनों का योगदान दिया, जिससे भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा। यशस्वी जायसवाल ने 28 और करुण नायर ने 26 रनों की शुरुआत दी। नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 रन बनाया, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

नित्यानंद पाठक

लेखक के बारे मेंनित्यानंद पाठकनित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर और स्पोर्ट्स एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उनका पत्रकारिता का सफर एक दशक पहले दैनिक भास्कर, नागपुर से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने नव भारत, दैनिक भास्कर डिजिटल, और नेटवर्क-18 जैसे प्रमुख मीडिया हाउसेस के साथ काम किया। खेलों के प्रति उनकी गहरी रुचि है और वह चुनौतियों को स्वीकार करना पसंद करते हैं।और पढ़ें

By admin