• Tue. Jul 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Thailand Pm Paetongtarn Shinawatra Suspended,थाईलैंड की प्रधानमंत्री के खिलाफ संवैधानिक कोर्ट का बड़ा फैसला, कंबोडिया के प्रधानमंत्री को ‘अंकल’ कहने पर किया सस्पेंड – thailand prime minister patongtarn shinawatra suspended by constitutional court diplomatic spat with cambodia

Byadmin

Jul 1, 2025


थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने 7-2 के बहुमत से फैसला लेते हुए कहा कि कि “संवैधानिक अदालत बहुमत से निर्णय लेते हुए 1 जुलाई से प्रधानमंत्री को उनके कार्यों से निलंबित करती है, जब तक कि अदालत इस मामले में अंतिम निर्णय न सुना दे।”

Thailand PM Paetongtarn Shinawatra Suspended
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा सस्पेंड
बैंकॉक: थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। देश के संवैधानिक न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें सस्पेंड करने का बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कंबोडिया के साथ राजनयिक विवाद के बाद थाईलैंड की प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुत बड़ा फैसला सुनाया है, जिससे देश की राजनीति काफी गरम हो चुकी है। थाईलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट का ये फैसला एक लीक हुई टेलीफोन कॉल को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने कंबोडिया के साथ सीमा विवाद पर अपनी भूमिका में कथित रूप से मंत्री पद की नैतिकता का उल्लंघन किया है। थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने 7-2 के बहुमत से फैसला लेते हुए कहा कि कि “संवैधानिक अदालत बहुमत से निर्णय लेते हुए 1 जुलाई से प्रधानमंत्री को उनके कार्यों से निलंबित करती है, जब तक कि अदालत इस मामले में अंतिम निर्णय न सुना दे।”

आपको बता दें कि ये पूरा विवाद मई 2025 में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर हुए टकराव के बाद शुरू हुआ था, जिसमें एक कंबोडियाई सैनिक की मौत हो गई थी। सीमा पर चल रही तनातनी के बीच प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न ने कंबोडियाई नेता और पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन को फोन किया था, जो अब भी देश की राजनीति में मजबूत हस्ती माने जाते हैं। हाल ही में वही टेलीफोन कॉल की एक रिकॉर्डिंग लीक हो गई, जिसमें थाईलैड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न ने हुन सेन को “अंकल” कहकर संबोधित किया था और थाईलैंड की सेना के एक वरिष्ठ कमांडर को अपना “विरोधी” कहा था। उनके इस बयान ने देश के रक्षा प्रतिष्ठान और संसद में बैठे रूढ़िवादी सांसदों के बीच बवाल खड़ा कर दिया।

थाईलैंड की प्रधानमंत्री को कोर्ट ने किया सस्पेंड
थाई संसद के एक समूह, जो कि सेनाओं के करीबी माने जाते हैं, उसने इस लीक कॉल को आधार बनाकर प्रधानमंत्री के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री ने इस संवेदनशील मसले में कंबोडिया के आगे झुकने का संकेत दिया और सेना को सार्वजनिक रूप से नीचा दिखाया है, जो कि संविधान में बताए गये मंत्री पद की “नैतिक मर्यादा” और “स्पष्ट ईमानदारी” की कसौटी पर खरा नहीं उतरता। इन सांसदों का तर्क है कि प्रधानमंत्री के इस आचरण ने थाईलैंड की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी नीति और सैन्य प्रतिष्ठान की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने फिलहाल कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि “प्रधानमंत्री का इरादा क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अनावश्यक संघर्ष को टालने का था। उन्होंने किसी भी तरह की अवांछित बयानबाजी नहीं की। कॉल के लीक होने और उसे गलत तरीके से फैलाया जा रहा है, जिससे प्रधानमंत्री काफी आहत हैं।” प्रवक्ता ने आगे कहा कि अदालत की कार्यवाही का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री जांच में पूरा सहयोग करेंगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शिनावात्रा, पूर्व प्रधानमंत्री थाक्सिन शिनावात्रा की बेटी हैं। थाक्सिन खुद 2006 में सैन्य तख्तापलट के बाद सत्ता से हटा दिए गए थे और उसके बाद से उनका परिवार थाईलैंड की राजनीति में लगातार विवादों में रहा है। प्रधानमंत्री शिनावात्रा की सरकार को भी शुरू से ही सेना और रूढ़िवादी ताकतों का प्रतिरोध झेलना पड़ा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह निलंबन सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं, बल्कि सत्ता संघर्ष का हिस्सा भी है जिसमें सेना समर्थित प्रतिष्ठान फिर से एक लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।

अभिजात शेखर आजाद

लेखक के बारे मेंअभिजात शेखर आजादअभिजात शेखर आजाद, बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 15 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। ज़ी मीडिया समेत कई नामी संस्थानों काम कर चुके हैं। जियो-पॉलिटिक्स और डिफेंस सेक्टर में काम करने का लंबा अनुभव है। NBT में दुनिया डेस्क पर कार्यरत हैं और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स और डिफेंस सेक्टर पर लिखते हैं।और पढ़ें