• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up Ro-aro Exam Today: All 75 Districts 2382 Centers Set For Single Shift Examination – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 27, 2025


 UPPSC RO ARO Exam : पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में आरओ-एआरओ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।


UP RO-ARO Exam Today: All 75 Districts 2382 Centers Set for Single Shift Examination

पूरे प्रदेश में हो रही है आरओ-एआरओ की परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


आरओ-एआरओ परीक्षा यूपी के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। यह पहली बार है कि यह परीक्षा सिर्फ एक पाली में होगी। हर परीक्षा केंद्र में केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा दो मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। यह परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा के लिए 2382 केंद्र बनाए गए हैं। 

loader

Trending Videos

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी

इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। साढ़े नौ बजे की परीक्षा के लिए गेट से एंट्री साढ़े आठ बजे होनी है। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।





By admin