{“_id”:”68859807f11cc33df70f900d”,”slug”:”up-ro-aro-exam-in-all-districts-of-the-state-today-exam-to-be-held-in-only-one-shift-in-2382-centers-2025-07-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश के सभी जिलों में आरओ-एआरओ परीक्षा आज, 2382 केंद्रों में सिर्फ एक पाली में होना है एग्जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UPPSC RO ARO Exam : पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में आरओ-एआरओ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।
पूरे प्रदेश में हो रही है आरओ-एआरओ की परीक्षा। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आरओ-एआरओ परीक्षा यूपी के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। यह पहली बार है कि यह परीक्षा सिर्फ एक पाली में होगी। हर परीक्षा केंद्र में केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा दो मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। यह परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा के लिए 2382 केंद्र बनाए गए हैं।
Trending Videos
परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी
इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। साढ़े नौ बजे की परीक्षा के लिए गेट से एंट्री साढ़े आठ बजे होनी है। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।