• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Us State Department Is Firing Over 1,300 Employees Under Trump Administration Plan – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 11, 2025


अमेरिका का विदेश मंत्रालय भी छंटनी की तैयारी कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि वह जल्द ही छंटनी के लिए नोटिस जारी करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही वे संघीय सरकार के आकार को कम करने में जुटे हैं। इसके तहत कई सरकारी विभागों से छंटनी की गई हैं। सरकारी दक्षता विभाग के नेतृत्व में संघीय सरकार में छंटनी अभियान चलाया गया और सैंकड़ों लोगों को अब तक नौकरी से निकाला जा चुका है। 

Trending Videos

विदेश मंत्रालय आज 1,300 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, उनमें 1,107 लोकसेवक और 246 विदेशी सेवा अधिकारी शामिल हैं, जो अमेरिका में घरेलू पदों पर तैनात थे। इन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से ईमेल के जरिए बर्खास्तगी के नोटिस भेजे जा रहे हैं। विदेश सेवा के अधिकारियों को तत्काल 120 दिनों के लिए प्रशासनिक अवकाश पर भेजा जाएगा, जिसके बाद उनकी सेवाएं समाप्त मानी जाएंगी। वहीं, नागरिक कर्मचारियों के लिए सेवा समाप्ति की अवधि 60 दिन तय की गई है। मंत्रालय के आंतरिक नोटिस में कहा गया है, विभागीय पुनर्गठन के तहत घरेलू संचालन को राजनयिक प्राथमिकताओं पर फोकस करते हुए सुव्यवस्थित किया जा रहा है।  कर्मचारियों की छंटनी उन विभागों में की जा रही है जो जरूरी नहीं हैं, एक जैसे काम कर रहे हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रूबियो और उनके रिपब्लिकन समर्थकों ने इस योजना की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे विभाग और अधिक चुस्त, कुशल और कार्य करने में सक्षम होगा। हालांकि, वर्तमान और पूर्व राजनयिकों ने इन कटौतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे अमेरिका का वैश्विक प्रभाव और उभरते खतरों से निपटने की क्षमता कमजोर होगी।

 

सुप्रीम कोर्ट ने भी दी छंटनी की मंजूरी

अमेरिका में संघीय सरकार में छंटनी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी छंटनी जारी रखने के पक्ष में फैसला दिया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-सचिव माइकल रिग्स ने कहा कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, उन्हें जल्द ही इसकी सूचना दे दी जाएगी। अभी तक ये साफ नहीं है कि विदेश मंत्रालय से कितने लोगों को नौकरी से हटाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने मई में कांग्रेस को छंटनी और पुनर्गठन की जानकारी दे दी थी। विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि जो कार्यक्रम पूर्व की सरकार द्वारा चलाए जा रहे थे, उनमें कटौती की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- New Mexico: न्यू मैक्सिको में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, रियो रुइदोसो नदी उफान पर; 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त

आलोचक बोले- इस कदम से अमेरिकी प्रभाव कम होगा

सरकार के इस कदम के आलोचकों का कहना है कि प्रस्तावित कटौती से वैश्विक स्तर पर अमेरिकी प्रभाव कम होगा और कई मंत्रालय के लिए अपने मिशनों को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में अमेरिका की दो दशक की भागीदारी की निगरानी करने वाले कुछ विभागों को समाप्त करने की योजना बना रहा है, इसमें अमेरिकी सेना के साथ काम करने वाले अफगान नागरिकों के पुनर्वास पर काम करने वाला एक कार्यालय भी शामिल है। साथ ही शरणार्थियों और आव्रजन से जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ मानवाधिकारों और लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाले कई कार्यक्रमों को भी समाप्त करने की योजना है। 

अमेरिकी विदेश सेवा संघ, जो राजनयिकों का प्रतिनिधित्व करता है, ने पिछले महीने विदेश मंत्रालय से नौकरियों में कटौती नहीं करने का आग्रह किया था। संघ के अध्यक्ष टॉम याज्दगेरदी ने कहा कि इससे न सिर्फ कर्मचारियों की छंटनी होगी, बल्कि कई पद भी पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। इस कदम से विदेश सेवा को बाधित करने से राष्ट्रीय हित खतरे में पड़ सकते हैं और दुनिया भर के अमेरिकियों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

By admin