• Thu. Jul 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Weather Update: दिल्ली-हरियाणा और राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन से आफत

Byadmin

Jul 17, 2025


देशभर में मानसून का प्रभाव दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बारिश की संभावना है जबकि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। केरल के कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून अपने चरम पर है। दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के साथ-साथ लोगों को बीच-बीच में बारिश भी देखने को मिल रही है, लेकिन दोपहर के वक्त तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का भी अहसास हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले 6-7 दिनों तक उमस भरी गर्मी के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और तेज धूप भी निकल सकती है।

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कहीं-कहीं भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है।

केरल में नदियों का जलस्तर बढ़ा

केरल के कई हिस्सों में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया है।

IMD ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशुर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के बाकी के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें, ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है तक 11 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक की अत्यधिक बारिश का अनुमान हो। येलो अलर्ट 6 सेंटीमीटर से लेकर 11 सेंटीमीटर तक की बारिश होने की संभावना पर जारी किया जाता है।

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

बात करें हिमातल की तो राज्य के सात जिलों में गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो दिनों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में येलो अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी।

IMD के अनुसार, हरियाणा के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, बारिश की संभावना पूरे प्रदेश में बनी हुई है।

पंजाब में गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बीतों दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में 1.4 डिग्री तक की कमी देखी गई। अगले तीन दिन राज्य में हालात सामान्य रहने वाले हैं, 21 जुलाई से पंजाब में दोबारा से बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश का दौर जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IDM) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश का दौर जारी है। मौसम संबंधी इन कारणों की वजह से देशभर में बारिश हो रही है और अगले कुछ दिनों तक यह जारी रहने की संभावना है।

‘अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा अनुभव’, स्पेस में 18 दिन बिताने के बाद परिवार से मिले शुभांशु शुक्ला; हुए भावुक

By admin