• Mon. Jul 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Women’s Euro Cup: इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, स्पेन से लिया वर्ल्ड कप की हार का बदला – women euro cup england beat spain in penalties to win second consecutive trophy

Byadmin

Jul 28, 2025


इंग्लैंड की महिला टीम ने लगातार दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड ने स्पेन को फाइनल में मात दी।

euro cup
यूरो कप में इंग्लैंड की जीत
बसेल: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने एक बार फिर से महिला यूरो कप की ट्रॉफी जीत ली है। इंग्लैंड की टीम ने फाइनल में स्पेन को हराया। यह 2023 वर्ल्ड कप फाइनल का रीमैच था। उस फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। संयोग से, पिछले साल पुरुषों के यूरोपीय चैंपियनशिप फाइनल में भी यही टीमें खेली थीं। उस मैच में स्पेन 2-1 से जीता था। इंग्लैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराकर अपना यूरोपीय खिताब बरकरार रखा। फुल टाइम के बाद गेम 1-1 से बराबर था। इंग्लैंड ने शूटआउट 3-1 से जीता। इंग्लैंड के लिए क्लोई केली ने विनिंग पेनल्टी किक लगाई।

हाफ टाइम तक पीछे था इंग्लैंड

हाफ टाइम तक स्पेन ने मैच में 1-0 से बढ़त बना ली थी। स्पेन के लिए मारियोना कालडेंटे ने 25वें मिनट में गोल किया। दोनों टीमों ने शुरुआत में एक दूसरे पर हमले किए। लेकिन गोल के बाद स्पेन मजबूत दिखा। स्पेन ने ज्यादातर समय गेंद को अपने कब्जे में रखा। उन्होंने इंग्लैंड को ज्यादा मौके नहीं दिए। लेकिन इंग्लैंड ने मैच के 57वें मिनट में बराबरी की। अलेसिया रूसो ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। क्लोई केली ने बाईं ओर से बॉक्स में क्रॉस किया। रूसो ने डिफेंस के ऊपर से हेडर मारकर गोल कर दिया।

हन्ना हैम्पटन ने इंग्लैंड को बचाया

इंग्लैंड की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन ने मैरियोना काल्डेंटे और स्पेन की सुपरस्टार ऐटाना बोनमाटी के किक बचाए, लेकिन सलमा पारलुएलो का शॉट गोल से दूर चला गया। इंग्लैंड पहले हाफ में पिछड़ गया, दूसरे हाफ में वापसी की, ठीक वैसे ही जैसे उसने नॉकआउट दौर में इटली और स्वीडन के खिलाफ किया था।

खराब रही थी इंग्लैंड की शुरुआत

डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत । इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। उन्हें फ्रांस से 2-1 से हार मिली। वे महिला यूरो में अपना पहला मैच हारने वाली पहली मौजूदा चैंपियन बन गईं। टीम ने नीदरलैंड पर 4-0 से जीत और वेल्स पर 6-1 से जीत के साथ वापसी की। फिर स्वीडन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में रोमांचक पल देखने को मिला। वे 12 मिनट शेष रहते 2-0 से पीछे थे। फिर उन्होंने बराबरी की और मैच को एक्स्ट्रा टाइम और पेनल्टी शूटआउट में ले गए। इंग्लैंड के अंत में 3-2 से जीतने से पहले नौ पेनल्टी प्रयास विफल रहे।

इंग्लैंड ने इटली के खिलाफ सेमीफाइनल में और भी देर से बराबरी की। क्लोई केली ने 119वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी। ऐसा लग रहा था कि एक और पेनल्टी शूटआउट होने वाला है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

वर्ल्ड कप हार का बदला

महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी स्पेन और इंग्लैंड के बीच हुआ था। इस मुकाबले में स्पेन ने बाजी मारी थी। स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा दिया था। अब इंग्लैंड की टीम ने उस हार का बदला ले लिया है।

दीपेश शर्मा

लेखक के बारे मेंदीपेश शर्मा हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दीपेश का पूरा बचपन खेलों में ही गुजरा है। खेलों की ही रुचि उन्हें खेल पत्रकारिता की पिच तक भी खींच लाई। 2021 में मीडिया डेब्यू हुआ और अब NBT ऑनलाइन में पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्टेट लेवल तक बैडमिंटन और कबड्डी खेला है और आज कल क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट और टेनिस की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है और तमाम खेलों पर लिखने में रुचि रहती है। जिम और घूमना-फिरना बेहद पसंद है।और पढ़ें