WWE के दिग्गज गोल्डबर्ग सैटरडे नाईट मेन इवेंट में वापसी करेंगे। 58 साल के गोल्डबर्ग WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को चुनौती देंगे। विंस रूसो के अनुसार गोल्डबर्ग गुंथर को हराकर खिताब जीतेंगे।

रूसो ने स्पोर्ट्सकीडा से बात करते हुए कहा कि गुंथर, गोल्डबर्ग से टाइटल हार जाएंगे। इसके बाद वो गोल्डबर्ग से हाथ मिलाएंगे। लेकिन ये सिर्फ एक दिखावा होगा। गुंथर, गोल्डबर्ग पर नीचा वार करेंगे। इससे सैथ रॉलिंस को अपना मनी इन द बैंक कैश इन करने का मौका मिल जाएगा। सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में गुंथर और गोल्डबर्ग का टाइटल मैच सबसे बड़ा आकर्षण होगा। लेकिन इस शो में एक और टाइटल डिफेंड किया जाएगा। नए US चैंपियन सोलो सिकोआ अपने बड़े भाई जिमी उसो के खिलाफ अपना टाइटल बचाएंगे।
विंस रूसो ने गोल्डबर्ग और गुंथर के मैच को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि गुंथर, गोल्डबर्ग से हार जाएंगे, लेकिन बाद में धोखा देंगे। इसका मतलब है कि रूसो को लगता है कि गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच जोरदार मुकाबला होगा। गोल्डबर्ग अपना सिग्नेचर मूव स्पीयर भी मारेंगे। गुंथर हारने के बाद गोल्डबर्ग से हाथ मिलाएंगे, जिससे लगेगा कि वो अब अच्छे बन गए हैं।
लेकिन फिर वो गोल्डबर्ग को धोखा देंगे और उन पर नीचा वार करेंगे। तभी सैथ रॉलिंस अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर आएंगे। उनके साथ उनके दो साथी भी होंगे। वो गुंथर को रिंग से बाहर कर देंगे और गोल्डबर्ग को पिन करके टाइटल जीत जाएंगे। रूसो का मानना है कि ऐसा करने से सभी को फायदा होगा।