• Mon. Sep 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हसन नसरल्लाह के मारे जाने पर क्या आपस में बँट गए हैं इस्लामिक देश?

Byadmin

Sep 30, 2024


सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अरब में इस्लामिक देशों के बीच शिया और सुन्नी राजनीति का ख़ासा असर देखने को मिलता है

ग़ज़ा के बाद लेबनान और अब यमन. इसराइली हमले के दायरे का विस्तार हो रहा है.

लेबनान में ईरान समर्थित शिया चरमपंथी संगठन के प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इसराइल ने अब यमन में हूती चरमपंथी संगठन के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है.

हूती विद्रोहियों के गुट को भी ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन ही कहा जाता है.

नसरल्लाह के मारे जाने पर अरब के ज़्यादातर सुन्नी मुसलमानों के नेतृत्व वाले देश चुप रहे हैं या बहुत ही सधी हुई प्रतिक्रिया आई है.

By admin